रांची. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से बुधवार को झारखंड चेंबर के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में मुलाकात की. इस दौरान चेंबर द्वारा प्रकाशित पत्रिका का विमोचन राज्यपाल ने किया. चेंबर के सदस्यों ने राज्यपाल को झारखंड में गिरती विधि व्यवस्था की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. वहीं, पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की. प्रतिनिधिमंडल ने इसे मानवता के विरुद्ध एक जघन्य अपराध बताते हुए कहा कि यह न केवल कश्मीर में शांति एवं पर्यटन को बाधित करने का कुत्सित प्रयास है, बल्कि वहां के स्थानीय लोगों की आजीविका पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला है. चेंबर ने राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा. इसमें बताया गया कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में ऐतिहासिक वृद्धि हुई थी. इस हमले से कश्मीर के पर्यटन विकास के साथ-साथ इस सेक्टर से जुड़े लोगों की आजीविका भी प्रभावित हुई है. प्रतिनिधिमंडल में चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, विकास विजयवर्गीय, कार्यकारिणी सदस्य एवं पत्रिका कमेटी के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल, संजय अखौरी, रोहित पोद्दार, डॉ अभिषेक रामाधीन आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

