रांची. धुर्वा स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में शुक्रवार को ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने पूजा की. इस दौरान दोनों ने 27 जून को आयोजित होने वाले रथ मेला की तैयारियों का जायजा लिया. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि इस बार रथ मेला परंपरागत स्वरूप और भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है. सरकार की ओर पूरा सहयोग किया जायेगा. यह धार्मिक आयोजन न केवल आध्यात्मिक महत्व रखता है, बल्कि इसका सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व भी है. रथ यात्रा के दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भगवान जगन्नाथ की पूजा करेंगे और रथ खींचने में हिस्सा लेंगे.
पहली बार 1974 में रथ यात्रा में शामिल हुए थे : रामेश्वर उरांव
विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने बताया कि वह पहली बार 1974 में रथ यात्रा में शामिल हुए थे. तब से इसका हिस्सा बनते रहे हैं. राज्य में अच्छी बारिश की प्रार्थना करते हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक कुमार दुबे ने मंत्री दीपिका पांडेय से जगन्नाथपुर रथ यात्रा व मेला के दौरान पानी, बिजली, महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य, शौचालय व अन्य सभी जरूरत की चीजें उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. साथ ही मेला की नीलामी व टेंडर नहीं करने का भी अनुरोध किया है, ताकि ग्रामीण इलाके के लोग सुविधाजनक तरीके से मेला में अपनी दुकान लगा सकें. लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी कांग्रेस कार्यकर्ता और सामाजिक संगठन जन सेवा के लिए मेले में मौजूद रहेंगे. मौके पर डॉ राजेश गुप्ता, संजीत यादव, कुमुद रंजन, राजेश कुमार यादव, रांची महानगर काली पूजा समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, बबलू वर्मा, अजीत कुमार सिंह, विशाल सिंह, ज्योति सिंह चौहान, शालिनी शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

