पिपरवार. पिपरवार क्षेत्र की सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की बैठक श्रमिक क्लब बचरा में सोमवार शाम भीम सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा धूमधाम से आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रामवचन यादव व प्रमोद कुमार ने पिछले दुर्गा पूजा के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार और अच्छा आयोजन को लेकर चर्चा की गयी. इसमें पूजा पंडाल व प्रतिमाओं का निर्माण, विद्युतीय साज-सज्जा, रावण दहन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्णय लिये गये. अगली बैठक में नयी पूजा समिति का गठन करने का भी निर्णय लिया गया. संचालन लक्ष्मण मंडल ने किया. मौके पर एसके चौधरी, संजय कुमार सिंह, विष्णु कुमार पांडेय, राजेंद्र गुप्ता, विद्यापति सिंह, गुंजन कुमारी सिंह, रीना देवी, कामेश्वर राम, रामू गोप, गुरूदयाल सिंह, अनिल यादव, अरुण सिंह, संजय पासवान, बसंत गुप्ता, अर्जुन महतो, नरेश महतो, रवींद्र कुमार सिंह, संतोष राम, विजय कुमार, रवि भारद्वाज, किशन कुमार सिंह, हीरा राम, महेंद्र केवट, उमेश कुमार यादव, सुभाष यादव, रमेश सिन्हा, मुकेश कुमार, अमन कुमार, भीम कुमार मेहता, अनिल कुमार, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

