पिपरवार. पिपरवार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुधवार को सर्किल इंस्पेक्टर उत्तम तिवारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति से करमा व ईद ए मिलाद का त्योहार शांति व सौहार्द्रपूर्वक वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान थाना प्रभारी अभय कुमार ने उपस्थित लोगों को प्रशासनिक गाइड लाइन से अवगत कराया. बताया कि त्योहार के दौरान प्रशासन का सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रहेगी. उन्होंने शरारती तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट पर या समाज में उन्माद फैलाने वाले तत्वों पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी. मौके पर अंगद कुमार महतो, गणेश भुइयां, मुन्ना उर्फ कासिम, हिरण देवी, गीता एक्का, अभय कुमार सिंह, पिंकी सिंह, जितेंद्र कुमार, कृष्णा यादव, महेंद्र महतो, मनीलाल महतो, रूपलाल महतो, इकबाल हुसैन, इस्लाम अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

