प्रतिनिधि, पिपरवार.
दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक पिपरवार थाना परिसर में शुक्रवार को टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति से दुर्गापूजा शांतिपूर्वक आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर कोयलांचल की बचरा, बेंती व बहेरा दुर्गा पूजा को लेकर चर्चा की गयी. पूजा पंडालों व मेला में सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, यातायात, वाहनों की पार्किंग, अग्निशामक यंत्र, सीसीटीवी कैमरा, बिजली व रोशनी आदि की व्यवस्था पर एक-एक कर विस्तार से चर्चा की गयी. प्रशासन की ओर से विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे नहीं बजाने व नदी तालाब में गहरायी में नहीं जाने की हिदायत दी गयी. थाना प्रभारी अभय कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान प्रशासन की सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी. उन्होंने आपत्तिजनक पोस्ट करने व सामाजिक सद्भाव को क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की चेतावनी दी. समिति सदस्यों ने पूजा के दौरान आवासीय परिसरों में पुलिस गश्त करने व बेलगाम वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई का सुझाव दिया. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर उत्तम तिवारी, एएसआइ अंजनी कुमार, एरिया सिक्यूरिटी अफसर हेमचंद महतो, रीना देवी, रवींद्र कुमार सिंह, गुंजन कुमारी सिंह, मुखिया सरिता देवी, विनोद सिंह, रवींद्रनाथ सिंह, भीम सिंह यादव, धीरेंद्र कुमार शर्मा, विद्यापति सिंह, राजेंद्र कुमार गुप्ता, इदरिस अंसारी, अभय सिंह, गणेश भुईयां, कुदूस मियां, सोनू तिवारी, अब्दुल अंसारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

