21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : काम नहीं करने वाली एजेंसी को डिबार करें : प्रधान सचिव

नगर विकास सचिव ने की विभाग की समीक्षा बैठक, दिये निर्देश. समय सीमा तय कर योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्देश.

रांची. शहरों में नागरिक सुविधाएं एवं रहन-सहन को उच्चस्तरीय बनाने के लिए योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से पूरा करें. इसके लिए समयसीमा भी निर्धारित करें. उक्त निर्देश नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने राज्य के शहरी निकायों को दिया. वे मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में मेजर अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने काम में कोताही बरतने वाली एजेंसियों को डिबार कर टर्मिनेट करने का भी निर्देश दिया. प्रधान सचिव ने धनबाद पेयजलापूर्ति योजना, रामगढ़ पेयजलापूर्ति योजना, आदित्यपुर सीवरेज योजना व देवघर एवं हजारीबाग सेप्टेज योजना में हो रहे विलंब को गंभीरता से लिया. उन्होंने काम में लापरवाही बरतनेवाले संवेदक व एजेंसियां पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायें

प्रधान सचिव ने कहा कि नगर विकास विभाग के अंतर्गत शहरी निकायों की जवाबदेही सेवा प्रदाता की है. इसलिए नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जो योजनाएं बनायी गयी हैं, उनको पूरा करने के लिए समय सीमा चरणबद्ध तरीके से तय की जाये. प्रधानमंत्री आवास बनाना हो, तो नींव से लेकर छत के निर्माण तक का समय निर्धारित किया जाये. इस तरह से योजनाएं समय पर पूरा होंगी और नागरिकों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत बने आवासों एवं कॉलोनियों को आकर्षक बनाने के लिए पौधे लगायें. लैंड स्केपिंग भी किया जाये.

नोडल अफसर की होगी नियुक्ति

बैठक के दौरान कई नगर निकायों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पाइपलाइन बिछाने, प्रधानमंत्री आवास योजना, जलमीनार और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण में हो रहे विलंब का कारण भूमि की अनुपलब्धता और वन अनापत्ति प्रमाण प्राप्त नहीं होना बताया गया. इस पर प्रधान सचिव ने कहा कि इसके समाधान के लिए मुख्यालय स्तर पर एक वरीय अधिकारी को नोडल अफसर नियुक्त किया जायेगा. जो जिला स्तर पर उपायुक्त से बात कर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगे. उन्होंने कहा कि बड़े मामलों में वे स्वयं वन विभाग एवं जिला प्रशासन से बात कर भूमि मुहैया कराने की पहल करेंगे.

बरसात में साफ-सफाई का रखें ध्यान

प्रधान सचिव ने कहा कि शहरों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये. बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए नालों की सफाई करायी जाये. बैठक में विशेष सचिव मनोहर मरांडी, अपर सचिव ज्ञानेंद्र कुमार, अपर सचिव ज्योत्सना सिंह, संयुक्त सचिव दीपक कुमार दुबे, संयुक्त सचिव जुल्फिकार अली, रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह, निदेशक नगरीय प्रशासन सत्येंद्र कुमार, जुडको के पीडीटी विनय कुमार राय और पीडीएफ अमित चक्रवर्ती मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel