पिपरवार. थाना क्षेत्र के न्यूमंगदाहा गांव के निकट दामोदर नद में रविवार दोपहर एक अज्ञात 45 वर्षीय व्यक्ति का शव पाया गया. शव नद के बीच रेत के टीले में पड़ा था. मृतक गुलाबी रंग का धारीदार शर्ट व काले रंग का ट्राउजर पहने था. सूचना मिलने पर पिपरवार पुलिस दामोदर नद पहुंची. इधर, लोगों को शव मिलने की जानकारी होने पर नद में भीड़ जुट गयी. काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी. बाद में पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए चतरा भेज दिया. आशंका व्यक्त की जा रही है कि मृतक खलारी या मैक्लुस्कीगंज का होगा, जो नद की धारा में बहते हुए यहां तक पहुंच गया. इस संबंध में थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

