रांची. कचहरी चौक स्थित समाहरणालय के पार्किंग से रांची डीसी कार्यालय के चालक की मोटरसाइकिल चोरी कर ली गयी. मामले में चालक अखिलेश कुमार महतो ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि 23 मई की सुबह 9.50 बजे उन्होंने कार्यालय की पार्किंग में मोटरसाइकिल पार्क किया था. इसके बाद काम में व्यस्त हो गया. शाम में घर जाने के लिए पार्किंग से मोटरसाइकिल लेने गया, तो गाड़ी वहां मौजूद नहीं थी. खोजबीन के बाद भी मोटरसाइकिल का कुछ पता नहीं चला. फ्लैट से डायमंड रिंग की चोरी रांची. फ्लैट से डायमंड रिंग चोरी होने पर ओक फॉरेस्ट, पुंदाग निवासी संजीव रेड्डी ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि प्रसव को लेकर पत्नी छह अप्रैल से 10 अप्रैल तक पारस अस्पताल धुर्वा में भर्ती थी. इस दौरान फ्लैट से पत्नी की डायमंड की अंगूठी चाेरी हो गयी. उन्होंने घर में काम करने वाली रानी तिग्गा पर चोरी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है