रांची़ प्रसिद्ध वैज्ञानिक सीबी रमण की जयंती फर बीआइटी मेसरा में आयोजित अंतर विद्यालयी क्विज प्रतियोगिता में डीएवी गांधीनगर के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के करीब 100 विद्यार्थी शामिल हुए थे़ डीएवी गांधीनगर की ओर से 11वीं की श्रेया पलक, श्वेता झा, माही प्रिया और ईशा हसन ने भाग लिया. मुख्य अतिथि आइआइइआर के सेवानिवृत्त निदेशक प्रो सुशांत कुमार दास गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि बीआइटी मेसरा के कुलपति प्रो इंद्रनील मन्ना थे़ बच्चों की इस सफलता पर प्राचार्य प्रदीप कुमार झा ने प्रसन्नता व्यक्त की है.
डीएवी हेहल के विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन
बीआइटी मेसरा में डीएवी हेहल के विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बीआइटी मेसरा में क्विज प्रतियोगिता हुई. डीएवी हेहल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर दूसरा स्थान हासिल किया. यह प्रतियोगिता सर चंद्रशेखर वेंकट रमन की स्मृति में आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में राजधानी के विभिन्न स्कूलों के सौ विद्यार्थी शामिल हुए. मुख्य अतिथि आइआइएसइआर कोलकाता के पूर्व निदेशक प्रो सुशांत कुमार दत्तागुप्ता, कुलपति प्रो. इन्द्रनील मन्ना और प्रो प्रतीम चटर्जी थे. विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्राचार्य एसके मिश्रा ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है