10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगड़ी के कुदलौंग में डालसा ने चलाया जागरूकता अभियान

नगड़ी प्रखंड के कुदलौंग गांव में डालसा ने डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान चलाया.

पिस्कानगड़ी.

नगड़ी प्रखंड के कुदलौंग गांव में डालसा ने डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान चलाया. ग्रामीणों को 10 मई को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में एलएडीसी डिप्टी चीफ कविता कुमारी खाती ने कहा कि बच्चे-बच्चियों का विवाह 18 वर्ष के बाद ही करें. विवाह से पूर्व अपने बच्चों को समुचित शिक्षा दें. जिससे कि वे अपने पैरों पर खड़ा हो सकें. बाल श्रम पर कहा कि बच्चों से काम कराने या काम में लगवाने के बजाय, उन्हें शिक्षित करें. डायन-बिसाही पर कहा कि दिन-ब-दिन डायन-बिसाही के नाम पर आम लोगों को प्रताड़ित कर उन्हें मार दिया जाता है, जो गंभीर अपराध है. श्रीमति खाती ने स्पेशल पोक्सो एक्ट और चाइल्ड फ्रेंडली स्कीम की जानकारी दी. पीएलवी रीना लिंडा ने प्री-लिटिगेशन मुकदमा दर्ज कराने, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, असंगठित मजदूरों का निबंधन, आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड, बाल श्रम एवं बाल अधिकार की जानकारी दी. सोनम कुमारी ने मोटर वाहन दुर्घटना में मिलनेवाली मुआवजा की जानकारी दी. बेबी देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, विधवा पेंशन व वृद्धा पेंशन के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उक्त तिथि को वादी व्यवहार न्यायालय रांची में आकर अपने वादों का निस्तारण करा सकते हैं. इससे समय और धन की बचत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel