प्रतिनिधि, डकरा.
गुलजारबाग के पीपल धौड़ा निवासी दिहाड़ी मजदूर सुनील मुंडा पिछले 10 दिनों से बेघर हो गया है. गौरतलब हो कि 20 मई को आयी आंधी में सुनील के घर पर पीपल का पेड़ गिर गया था. जिसमें तीन कमरों का मकान पूरी तरह धंस गया. जिसकी चपेट में आकर सुनील की बहन लक्ष्मी कुमारी घायल हो गयी. उसकी कमर, तीन पसली और पैर टूट गये हैं. पैसे के अभाव में उसका इलाज नहीं हो रहा है. दर्द से कराहते हुए वह एक पड़ोसी के घर में शरण लिये हुए है. सुनील की पत्नी, छह बच्चे और मां भी अलग-अलग पड़ोसियों के घर में रहने को विवश हैं. हादसा के दूसरे दिन खलारी सीओ प्रणव अंबष्ट उसके घर जाकर जायजा लिये. उनके कहने पर अंचल कार्यालय में मकान की तस्वीर सहित आवेदन भी दिया गया. लेकिन सरकारी प्रक्रिया के इंतजार में सुनील का पूरा परिवार पड़ा हुआ है.वृद्धा ने मदद की लगायी गुहार :
सुनील की वृद्ध मां पार्वती देवी ने आम लोगों से मदद की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि बेटा और पोते तो कहीं भी समय गुजार ले रहे हैं, लेकिन बहू, बेटी और तीन पोतियां जिस प्रकार का जीवन जी रही हैं, वह परेशान करनेवाला है. पड़ोसियों ने ही सभी को 10 दिनों से संभाल कर रखा है, लेकिन वे कब तक सहयोग कर पायेंगे?31 डकरा 02, घर पर गिरा पेड़ को दिखाते सुनील मुंडा
31 डकरा 03, घायल लक्ष्मी कुमारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है