30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyber Crime: रांची में साइबर ठगों का आतंक, हिंदपीढ़ी के एक व्यक्ति को ट्रेडिंग के नाम पर 5.90 लाख रुपये का चूना लगाया

Cyber Crime: राजधानी रांची में साइबर अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. नया मामला हिंदपीढ़ी के पीपी कंपाउंड का है, जहां ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर ठगों ने पीड़ित से 5.90 लाख रुपये ठग लिये. मामले में केस दर्ज कराया गया है.

Cyber Crime: राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी क्षेत्र से साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. यहां हिंदपीढ़ी के पीपी कंपाउंड में रहने वाले सबरजीत सिंह को ठगों ने अपना शिकार बनाया है. जानकारी के अनुसार, साइबर अपराधियों ने पीड़ित से करीब 5.90 लाख रुपये की ठगी की है. इस संबंध में सबरजीत सिंह ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. ट्रेडिंग के नाम पर अपराधियों ने पीड़ित को चूना लगाया है.

कैसे हुए ठगी के शिकार

घटना के संबंध में पीड़ित सबरजीत सिंह ने बताया कि दो लोगों ने उन्हें कॉल कर ट्रेडिंग में मुनाफा होने की बात कही. इसके साथ ही अपराधियों ने उन्हें कहा कि मुनाफे में 10 प्रतिशत कमीशन काट कर शेष राशि का आपके एकाउंट में भुगतान कर दिया जायेगा. लेकिन जब सबरजीत सिंह ने 5.90 लाख रुपये लगा दिया, तो फोन करने वाले व्यक्ति ने फोन बंद कर दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

टाटीसिलवे में 33 हजार रुपये ठगे

इधर, टाटीसिलवे में भी साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को अपनी चपेट में लिया. यहां साइबर अपराधियों ने कुरियर कंपनी का कर्मी बन कर 33 हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने टाटीसिलवे के रहने वाले उमेश कुमार गुरूंग से कुरियर कंपनी का कर्मी बन कर एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करवाया और लगभग 33 हजार रुपये ठग लिये. पीड़ित ने कुरियर कंपनी के कस्टमर केयर के नंबर पर बात की थी. उसके बाद उनसे ठगी की गयी.

इसे भी पढ़ें

Triple Murder in Ranchi: ट्रिपल मर्डर से दहल उठा मैक्लुस्कीगंज, बेरहम पिता ने ली पत्नी और दो मासूम बच्चों की जान

Birsa Biological Park: ओरमांझी के चिड़ियाघर में अब मिलेगा स्काई वॉक का आनंद, शीशे में नजर आयेंगे शेर और बाघ

Eco Trail in Gumla: नेचर लवर्स के लिए बड़ी खबर, आंजनधाम में जल्द बनेगा 2 हजार फीट लंबा इको ट्रेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel