पिपरवार. थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ ट्रांसपोर्टिंग रोड पर लिफ्टर अरशद अंसारी पर फायरिंग करने के मामले में पिपरवार पुलिस ने सोमवार को एक अपराधी सहित तीन किशोरों के इसमें शामिल होने का खुलासा किया है. इनमें तीन नाबालिगों को पुलिस ने निरूद्ध कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा गोलियां, एक मोबाइल फोन व एक चोरी की होंडा बाइक भी बरामद की. थाना प्रभारी अभय कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में बताया कि सखुआटोला, बहेरा निवासी विशाल कुमार गंझू (22) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि बेंती मैदान में कुछ अपराधी एकत्र हो कर अपराध की योजना बना रहे हैं. इसके बाद टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में एक छापामार दल गठित कर बेंती मैदान में छापेमारी की गयी. चारों को हथियार के साथ पकड़ लिया गया. पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपियों ने एक अगस्त को चिरैयाटांड़ में लिफ्टर पर हुई फायरिंग में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. ऐसा उन्होंने भय पैदा कर रंगदारी वसूलने की नीयत से किया था. ज्ञात हो कि आलोक स्टील रामगढ़ के कोयला व्यवासायी के लिफ्टर अरशद अंसारी की कार को रूकवा कर उस पर फायरिंग की गयी थी. लिफ्टर को संदेह होने पर उसने कार भगा कर अपनी जान बचायी थी. छापामारी दल में सर्किल इंस्पेक्टर उत्तम कुमारी तिवारी, थाना प्रभारी अभय कुमार, अनि संजय कुमार, सअनि राजेश कुमार यादव व आरक्षी रवींद्र कुमार, नरसिंह ठाकुर, संतोष कुमार यादव शामिल थे.
एक अगस्त को चिरैयाटांड़ में लिफ्टर पर हुई थी फायरिंग
फायरिंग में तीन नाबालिग भी थे शामिल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

