15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Crime News: झारखंड में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जमीन कारोबारी को गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए. इधर, आनन-फानन में घायल कारोबारी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. परिजन बेहतर इलाज के लिए मेडिका ले गए, जहां कारोबारी की मौत हो गयी.

नामकुम (रांची), राजेश वर्मा. रांची जिले के नामकुम स्थित टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के महिलौंग सरला बिरला स्कूल के समीप अपराधियों ने जमीन कारोबारी अनिल कुमार उर्फ कल्लू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर टाटीसिलवे एवं नामकुम पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. एएसपी मुख्यालय प्रथम मुमल राजपुरोहित भी मौके पर पहुंची. आपको बता दें कि अनिल कुमार उर्फ कल्लू पूर्व में जेल जा चुका है. क्रिसमस के दौरान मारपीट करने के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.

इलाज के दौरान जमीन कारोबारी की मौत

जमीन कारोबारी को गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए. इधर, आनन-फानन में घायल कारोबारी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. परिजन बेहतर इलाज के लिए मेडिका ले गए, जहां कारोबारी की मौत हो गयी. कल्लू आरा गेट निवासी रामअवध सिंह (डेयरी फार्म से सेवानिवृत्त) का बेटा था. वह जमीन कारोबार से जुड़ा था. वर्तमान में सिधाटोली, बड़ाम सहित अन्य जगहों पर जमीन का काम कर रहा था.

Also Read: Jharkhand Budget 2023: रामेश्वर उरांव के पिटारे से झारखंड के लोगों के लिए क्या-क्या निकला? पढ़िए पूरी खबर

चाउमिन खाने के दौरान मारी गोली

जानकारी के अनुसार कल्लू महिलौंग स्थित होटल के बाहर बैठकर चाउमिन खा रहा था. इसी दौरान अपराधी सामने से उसके पास आए और गोली चला दी. गोली उसके सिर में आरपार हो गयी. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया और अपराधी फरार हो गए. सूचना मिलने पर टाटीसिलवे एवं नामकुम पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. एएसपी मुख्यालय प्रथम मुमल राजपुरोहित भी मौके पर पहुंची.

Also Read: संताली बिटिया रंजीता हेंब्रम कैसे बनीं अफसरों की लीडर, मां से मिले किस मंत्र से भर रहीं सफलता की उड़ान ?

पूर्व में चचेरे भाई की हो चुकी है हत्या

कल्लू के चचेरे भाई लाले यादव (पिता छेदीलाल यादव) की पूर्व में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस समय भी अपराधी कल्लू को ही मारने आए थे. अपराधियों ने कल्लू समझकर लाले की हत्या कर दी थी. अनिल कुमार उर्फ कल्लू पूर्व में जेल जा चुका है. क्रिसमस के दौरान मारपीट करने के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel