लापुंग.
प्रखंड में झारखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती को लेकर मनरेगा संबंधी कार्यक्रम हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख कंचन उरांव व बीडीओ उषा मिंज उपस्थित थे. कंचन उरांव ने कहा कि राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होना गौरब की बात है. बीडीओ ने मनरेगा के तहत प्रखंड में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की बात कही. दाड़ी पंचायत अंतर्गत रामाटोली में हुए मनरेगा पार्क से संबंधित कार्यक्रम को दूरदर्शन पर दिखाया गया. उत्कृष्ट कार्य करनेवाले महिला मेठ सविता देवी, हुलसू, समिता उरांव दाड़ी, रेणू देवी दोलाईंचा पंचायत, बागवानी सखी फूलमनी देवी दाड़ी व सुशीला बरला 100 दिन काम करनेवाली सापुकेरा और मनरेगा कर्मियों में सुरेश कुमार, गोपाल बड़ाइक, विनोद उरांव को उत्कृष्ट कार्य करने वाले को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर बीपीओ इम्तियाज, सहायक अभियंता रंजन सिंह मुंडा, इंद्रजीत यादव, साकेत कुमार गिरी, सिरका मुंडा, महेंद्र साहू, सुरेश कुमार, बसंत साहू, गंदुरा उरांव, विष्णु प्रसाद, अमित मिंज आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

