20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Coronavirus Live Update: झारखंड में 20 जुलाई को कोरोना के 160 नये केस मिले, 22 अधिकारियों-कर्मचारियों में संक्रमण से पुलिस मुख्यालय में हड़कंप

Coronavirus In Jharkhand LIVE Updates: रांची : झारखंड में सोमवार (20 जुलाई, 2020) को कोरोना वायरस से संक्रमण के 160 नये केस सामने आये हैं. इसमें पुलिस मुख्यालय के 22 लोग शामिल हैं. शाम आठ बजे तक जो रिपोर्ट आयी है, उसमें सबसे ज्यादा 68 लोग रांची में संक्रमित पाये गये हैं. 35 लोग गढ़वा और धनबाद में 27 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. गिरीडीह में 8, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, हजारीबाग में 4-4, पाकुड़ एवं पलामू में 3-3, तो देवघर, लोहरदगा, रामगढ़ एवं साहिबगंज में 1-1 व्यक्ति वैश्विक महामारी की चपेट में आ गये हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना के कुल 5759 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 2810 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी भी 2896 एक्टिव केस हैं. सोमवार को 92 लोग ठीक होकर अपने घर गये. झारखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना ने दस्तक दे दी है. खबर है कि आइजी रैंक के अफसर समेत 22 पुलिस वालों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि 27 लोगों की जांच करायी गयी थी, जिसमें 22 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी तेजी आयी है. रविवार को झारखंड में कोरोना संक्रमण के 189 नये मामले (New cases of coronavirus) सामने आये इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,588 हो गयी है. कोरोना संक्रमण से प्रदेश में अब तक 56 लोगों की मौत (corona death In jharkhand) हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग जिलों में पांच मौतें हुई है. राजधानी रांची के रिम्स (Rims) से दो और पारस अस्पताल (Paras hospital) में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है इसके अलावा संक्रमण से एक मौत हजारीबाग में हुई है. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी तमाम खबरों के जुडें हमारे साथ…

मुख्य बातें

Coronavirus In Jharkhand LIVE Updates: रांची : झारखंड में सोमवार (20 जुलाई, 2020) को कोरोना वायरस से संक्रमण के 160 नये केस सामने आये हैं. इसमें पुलिस मुख्यालय के 22 लोग शामिल हैं. शाम आठ बजे तक जो रिपोर्ट आयी है, उसमें सबसे ज्यादा 68 लोग रांची में संक्रमित पाये गये हैं. 35 लोग गढ़वा और धनबाद में 27 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. गिरीडीह में 8, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, हजारीबाग में 4-4, पाकुड़ एवं पलामू में 3-3, तो देवघर, लोहरदगा, रामगढ़ एवं साहिबगंज में 1-1 व्यक्ति वैश्विक महामारी की चपेट में आ गये हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना के कुल 5759 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 2810 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी भी 2896 एक्टिव केस हैं. सोमवार को 92 लोग ठीक होकर अपने घर गये. झारखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना ने दस्तक दे दी है. खबर है कि आइजी रैंक के अफसर समेत 22 पुलिस वालों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि 27 लोगों की जांच करायी गयी थी, जिसमें 22 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी तेजी आयी है. रविवार को झारखंड में कोरोना संक्रमण के 189 नये मामले (New cases of coronavirus) सामने आये इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,588 हो गयी है. कोरोना संक्रमण से प्रदेश में अब तक 56 लोगों की मौत (corona death In jharkhand) हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग जिलों में पांच मौतें हुई है. राजधानी रांची के रिम्स (Rims) से दो और पारस अस्पताल (Paras hospital) में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है इसके अलावा संक्रमण से एक मौत हजारीबाग में हुई है. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी तमाम खबरों के जुडें हमारे साथ…

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel