29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

coronavirus : शहर के किस गली-मोहल्ले से संक्रमित मिल रहे हैं, इस बारे में नहीं दी जा रही है जानकारी

राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेज रफ्तार से बढ़ रही है. शहर में शायद ही कोई मोहल्ला व कोना बचा हो, जहां कोरोना न पहुंचा हो. प्रतिदिन रात को जब कोरोना बुलेटिन जारी की जाती है, तो हर व्यक्ति के मन में यह सवाल उठता है कि कहीं उसके अगल-बगल या पड़ोस में कोई कोरोना पॉजिटिव तो नहीं न निकला है.

रांची : राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेज रफ्तार से बढ़ रही है. शहर में शायद ही कोई मोहल्ला व कोना बचा हो, जहां कोरोना न पहुंचा हो. प्रतिदिन रात को जब कोरोना बुलेटिन जारी की जाती है, तो हर व्यक्ति के मन में यह सवाल उठता है कि कहीं उसके अगल-बगल या पड़ोस में कोई कोरोना पॉजिटिव तो नहीं न निकला है. इस बुलेटिन में प्रशासन यह बताता है कि रांची जिले के किस-किस एरिया से कितने संक्रमित मिले हैं, लेकिन प्रशासन का जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग यह नहीं बताता है कि उक्त एरिया के किस मोहल्ले व गली से कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. केवल एरिया का नाम लिखा रहता है.

अधिकतर के पता के रूप में सिर्फ कांके रोड, रातू रोड, डाेरंडा, हरमू रोड लिखा रहता है, लेकिन कांके रोड व हरमू के किस मोहल्ले का है, इसका उल्लेख कहीं रहता है. ऐसे में उस मोहल्ले व गली के लोग तब तक अनजान बने रहते हैं, जब तक कि प्रशासन की एंबुलेंस उस मोहल्ले में संक्रमित को लेने नहीं पहुंची हो. ऐसे में प्रशासन की यह लापरवाही उस मोहल्ले व उस क्षेत्र में रह रहे लोगों के लिए घातक हो सकती है.

बिना जानकारी के लोग कैसे रहें सतर्क : कोरोना से बचाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इसमें लोगों से यह अपील की जा रही है कि इससे बचाव का एकमात्र उपाय जागरूकता ही है, लेकिन लोगों को यह नहीं बताया जाता है कि शहर के किस मोहल्ले से आज कितने कोरोना संक्रमित मिले हैं. ऐसे में लोग कैसे सतर्क रहें.

ऐसी सूचनाएं उपलब्ध करा रहा जिला जनसंपर्क कार्यालय

31 जुलाई : रांची में कोरोना के 83 संक्रमित मिले थे. जिला प्रशासन द्वारा यह बताया गया था कि डाेरंडा, बरियातू, रातू रोड, धुर्वा व कांके रोड से कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. मोहल्ले व गली का जिक्र नहीं किया गया.

एक अगस्त : रांची में 139 संक्रमित मिले. प्रशासन ने बताया गया कि डोरंडा, खादगढ़ा, कर्बला चौक, पंडरा, बोड़ेया, बीआइटी मेसरा, होटवार व हरमू से संक्रमित मिले.

दो अगस्त : राजधानी में 123 पॉजिटिव मिले. बताया गया कि संक्रमित कांके रोड, डोरंडा, रातू रोड, बरियातू व धुर्वा से मिले हैं.

तीन अगस्त : राजधानी में 130 संक्रमित मिले. सिर्फ यह बताया गया कि संक्रमित प्रोजेक्ट भवन, होटवार जेल, कडरू व मेयर्स रोड से मिले हैं.

चार अगस्त : राजधानी में 68 संक्रमित मिले. बताया गया कि नामकुम, कोकर, धुर्वा, डोरंडा व रातू रोड से संक्रमित मिले हैं.

पांच अगस्त : राजधानी में 141 संक्रमित मिले. बताया गया कि सीएम हाउस, आरसीएच नामकुम, करम टोली व बरियातू से कोरोना संक्रमित मिले हैं.

छह अगस्त : रांची में 267 कोरोना संक्रमित मिले. जानकारी दी गयी कि संक्रमित हरमू, बरियातू, धुर्वा, डोरंडा, करमटोली व बीआइटी मेसरा से मिले हैं.

सात अगस्त : रांची में 160 संक्रमित मिले. बताया गया कि संक्रमित होटवार जेल, सिविल कोर्ट, रातू रोड, कोकर, धुर्वा व बरियातू से मिले हैं.

आठ अगस्त : राजधानी में 412 कोरोना संक्रमित मिले. प्रशासन की ओर से बताया गया कि कोरोना संक्रमित होटवार जेल, जज कॉलोनी, सीएम हाउस, एमएच नामकुम, रातू रोड व पुलिस लाइन से मिले हैं.

नौ अगस्त : राजधानी में 71 कोरोना पॉजिटिव मिले. जानकारी दी गयी कि कोकर, कडरू, बुंडू, रिम्स व हटिया से संक्रमित मिले हैं.

सीएम ने रिम्स प्रबंधन को मरीजों की बेहतर देखरेख का दिया निर्देश : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्विटर पर मिलीं शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए रिम्स प्रबंधन को मरीजों की बेहतर देखरेख का निर्देश दिया है. श्री सोरेन से शिकायत की गयी थी कि रिम्स के कोविड वार्ड में एक कोरोना एवं कैंसर पीड़ित मरीज बेड से नीचे गिर गया. घंटों गुहार लगाने के बाद भी उसकी मदद नहीं की गयी. मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री को मामले में संज्ञान लेने को कहा.

उन्होंने रिम्स प्रबंधन को इस तरह के मामलों की पुनरावृत्ति भविष्य में नहीं होना सुनिश्चित करने को कहा. एक अन्य मामले में मुख्यमंत्री ने रिम्स प्रबंधन को गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के चगड़ी गांव निवासी दिलीप करमाली के संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ होने तक समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री को बताया गया था कि दिलीप करमाली की रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर है. इस कारण उनके दोनों पैर शिथिल हो गये हैं. रिम्स के चिकित्सकों ने दिलीप को एडमिट करने से इनकार कर दिया है. उसके घरवाले निजी अस्पताल में इलाज कराने में असमर्थ हैं. इस मामले में भी श्री सोरेन ने स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया.

मुख्यमंत्री ने की कोरोना वरियर्स की सराहना : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के कोरोना वरियर्स की सराहना की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना वरियर्स अद्भुत लगन और निष्ठा से लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. सीएम ने कहा कि मैं सभी कोरोना वरियर्स चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी आदि को धन्यवाद देता हूं. सभी को मिल कर कोरोना को हराना है.

मुख्यमंत्री को रिम्स प्रबंधन ने जानकारी दी कि एक कोविड मरीज, जिसकी आंत फट गयी थी. वह हेपेटाइटिस बी से भी संक्रमित था. मरीज की जान बचाने के लिए उसका आपातकालीन ऑपेरशन किया गया. मरीज की स्थिति अब स्थिर है. श्री सोरेन ने इस कार्य के लिए रिम्स की पूरी टीम को सराहा.

Post by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें