12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हज हाउस में क्वारेंटाइन सेंटर बनाने को लेकर विवाद, धरना पर बैठे लोग

रांची : कडरू स्थित हज हाउस में क्वारेंटाइन सेंटर बनाये जाने को लेकर शुक्रवार को विवाद उत्पन्न हो गया. वहां एक पक्ष का कहना था कि यहां क्वारेंटाइन सेंटर नहीं बनाया जाना चाहिए. चूंकि एक दूसरे ग्रुप का मानना है कि यहां क्वारेंटाइन सेंटर होना चाहिए. इसी बात को लेकर एक पक्ष धरना-प्रदर्शन करने लगा. […]

रांची : कडरू स्थित हज हाउस में क्वारेंटाइन सेंटर बनाये जाने को लेकर शुक्रवार को विवाद उत्पन्न हो गया. वहां एक पक्ष का कहना था कि यहां क्वारेंटाइन सेंटर नहीं बनाया जाना चाहिए. चूंकि एक दूसरे ग्रुप का मानना है कि यहां क्वारेंटाइन सेंटर होना चाहिए. इसी बात को लेकर एक पक्ष धरना-प्रदर्शन करने लगा. प्रदर्शनकारी राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. शाम को मामला बढ़ते देख जिला प्रशासन की टीम भी वहां पहुंची.

धरना देनेवाले को समझाने का प्रयास किया गया. गौरतलब है कि जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संकट को लेकर हज हाउस को क्वांरेंटाइन सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है. उधर, रांची के सदर एसडीअो लोकेश मिश्र ने कहा कि यहां अभी किसी को शिफ्ट नहीं किया जायेगा. आम लोगों से बातचीत के बाद ही जिला प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel