पिपरवार.
पिपरवार कोयलांचल व आसपास के इलाकों में शुक्रवार को हुई लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वैसे तो बारिश गुरुवार को ही शुरू हो गयी थी, लेकिन शुक्रवार को बारिश से लोग परेशान हो गये. लगातार बारिश की वजह से लोग घरों में कैद हो कर रह गये हैं. दिन भर लोगों की भीड़ से व्यस्त रहनेवाला चार नंबर चौक सुनसान पड़ा था. दुकानदारों को ग्राहकों की प्रतीक्षा करते देखा गया. जल ग्रहण क्षेत्रों में हुई बारिश की वजह से कोयलांचल की दामोदर, सपही व गरही नदियाें में एक बार पुन: जलस्तर बढ़ गया. इधर, बारिश के कारण अशोक परियोजना खदान में कोयला उत्पादन व ढुलाई प्रभावित हुई. हॉल रोड में फिसलन की वजह से मशीनों का परिचालन रोक दिया गया. खबर लिखे जाने तक बारिश का क्रम जारी था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

