रांची. रेडियो धूम की 17वीं वर्षगांठ शुक्रवार को उत्साह और उमंग के साथ मनी. इस दौरान आयोजित समारोह में संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियों और टीम के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया. मौके पर प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बदलते दौर में डिजिटल मीडिया के बढ़ते महत्व पर कहा कि आज के समय में कंटेंट की गुणवत्ता और सुनने वालों से भावनात्मक जुड़ाव बेहद जरूरी हो गया है. कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता ने कहा कि हर आरजे को अपने श्रोता से जोड़ने की कला विकसित करनी होगी. गानों के लिए तो कई मंच मौजूद हैं, लेकिन एक आरजे कैसे अपने श्रोताओं को लगातार जोड़े रखता है, यह सबसे अहम है. उन्होंने टीम को सुझाव दिया कि वे नियमित रूप से नये-नये इवेंट्स करें, ताकि श्रोता की भागीदारी बनी रहे. वाइस प्रेसिडेंट विजय बहादुर ने कहा कि अब हर व्यक्ति को खुद को साबित करना होगा. उन्होंने टीम का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि रेडियो धूम की ऊर्जा और इनोवेशन इसे भीड़ से अलग बनाता है. समारोह में स्टेशन हेड डॉ मंजीत सिंह संधु, आरजे डिंपल, आरजे प्रभा, आरजे समीर, आयुष कुमार, पवन कुमार, सुजीत कुमार सहित अपनी पूरी टीम ने मिलकर केक काटा और सभी को सफलता की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर कॉर्पोरेट एडिटर विनय भूषण, एचआर जीएम विकास कुमार, प्रोडक्शन हेड आरआर अधिकारी, राजीव मंडल, सुमित भट्टाचार्य, सहित प्रभात खबर की सेल्स टीम के सभी सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है