13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : विधानसभा चुनाव में बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंथन शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर और अध्यक्ष राजेश ठाकुर की मौजूदगी में स्क्रीनिंग बैठक हुई.

Jharkhand News : इस साल के अंत में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की मौजूदगी में कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोड़नकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस दौरान बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी की सदस्य पूनम पासवान एवं प्रकाश जोशी भी उपस्थित थे.

सभी सीटों के लिए बनाया प्लान

बैठक में झारखंड के सभी विधानसभा सीटों पर विस्तार पूर्वक प्रारंभिक चर्चा हुई जिसमें झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों परिस्थितियों, सामाजिक समीकरणों, प्रमुख मुद्दों, गठबंधन दलों की स्थितियों, हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान विधानसभा वार सांगठनिक पहलूओं पर चर्चा किया गया.

क्या कहा कांग्रेस प्रवक्ता

झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि कांग्रेस झारखंड विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. इसके लिए आने वाले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के लिए बहुत जल्द स्क्रीनिंग कमेटी का दौरा झारखंड में होगा. दौरे के दौरान झारखंड के नेताओं , कार्यकर्ताओं तथा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य मुलाकात कर जमीनी हालात से रूबरू होंगे.

Also Read : Prabhat Khabar 40 Years: डॉक्टरों ने दी प्रतिक्रिया, बोले- पाठकों को जागरूक करने में निभायी बड़ी भूमिका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें