हटिया.
श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति तुपुदाना की वार्षिक बैठक हुई. जिसमें धूमधाम से दुर्गोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. विगत वर्ष का लेखा-जोखा पेश किया गया. साथ ही नयी कमेटी गठित की गयी. सर्वसम्मति से कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर के पंडाल का प्रारूप बनाने व आकर्षक विद्युत सज्जा करने का निर्णय लिया गया. जगह की कमी के चलते पूजा पंडाल दुर्गा मंदिर से बालसिरिंग रोड आयोजन वाटिका के बगल में बनाने पर सहमति बनी. साथ ही मेला का आयोजन और सप्तमी से विजयादशमी तक भोग का वितरण तथा जगराता करने का निर्णय लिया गया. कमेटी के मुख्य संरक्षक खिजरी विधायक राजेश कच्छप, संरक्षक सतीश पंडा, राजेश साहू, अनिल बंसल, निर्मला गाड़ी, नीरज कुमार लाल, कृष्ण प्रजापति, अध्यक्ष मोहित नाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष अंकित सिंह, महासचिव कर्ण नाथ शाहदेव (सुमन शाहदेव), सचिव जयंत नाथ शाहदेव, महामंत्री सुमन मंछल, कोषाध्यक्ष संतोष प्रजापति, सह कोषाध्यक्ष रोशन प्रजापति आदि अन्य का चयन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

