24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का संकल्प

चान्हो में मांडर विधानसभा स्तरीय अहीर सम्मेलन

प्रतिनिधि, चान्हो. सिलागांई में बेंजारी पतरा के निकट रविवार को मांडर विधानसभा स्तरीय अहीर मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यादव महासभा के पूर्वी एवं दक्षिणी इकाई के जिला अध्यक्ष हरीश कुमार गोप व संरक्षक अनिल गोप की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में वाइबीएम धुर्वा के निदेशक राम जी यादव मुख्य अतिथि व अहीर सेना के अध्यक्ष भूषण भगत विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल थे. सम्मेलन में समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ाने, बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने, नशापान पर रोक लगाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. इस दौरान रामजी यादव ने कहा कि समाज के विकास में किसी तरह ही राजनीति नहीं होनी चाहिए. राजनीति से समाज की एकजुटता प्रभावित होती है. इसलिए जब भी समाज की बात हो तो राजनीति से परे हटकर सबको मिलजुल कर समाज हित के लिए सोचना और काम करना होगा. उन्होंने यादव समाज के बाल बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर विशेष ध्यान देने व युवाओं को नशापान से दूर रहने रहने का आह्वान किया. कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे समाज को विकास के शिखर पर ले जाया जा सकता हैं. सम्मेलन में भूषण भगत, गोप एकता मंच के सूरज गोप सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किये. संचालन संजय गोप ने किया. इससे पहले सम्मेलन की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के चित्र के समक्ष दीप जला कर की गयी. मौके पर चान्हो, मांडर, इटकी, बेड़ो व लापुंग के यादव महासभा के प्रखंड अध्यक्ष राजेश गोप, मुनेश्वर गोप, विश्वनाथ गोप, धनंजय गोप, अजय यादव, मुकेश यादव, गोविंद गोप, दिनेश गोप, रमण गोप सहित अहीर समाज के अन्य लोग मौजूद थे.

चान्हो में मांडर विधानसभा स्तरीय अहीर सम्मेलन

चान्हो 1 व 2 सम्मेलन में उपस्थित लोग.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel