21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : 12 मार्च को रांची में हास्य कवि सम्मेलन, सुनील पाॅल हंसायेंगे

कवि सम्मेलन आयोजन समिति के तत्वावधान में 12 मार्च को अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन मारवाड़ी भवन, हरमू रोड में होगा. कवि सम्मेलन रात नौ बजे शुरू होगा.

रांची. कवि सम्मेलन आयोजन समिति के तत्वावधान में 12 मार्च को अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन मारवाड़ी भवन, हरमू रोड में होगा. कवि सम्मेलन रात नौ बजे शुरू होगा. यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक नारसरिया, सचिव अनिल अग्रवाल एवं मुख्य संयोजक सुरेशचंद्र अग्रवाल ने प्रेस मीट में दी. हास्य कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात कवि भाग लेंगे. इनमें सुनील पाॅल (लाफ्टर चैलेंजर), जानी बैरागी (ठहाकों के सरदार), रमेश मुस्कान (हास्य-व्यंग्य कवि), गौरव चौहान (वीर रस के कवि, इटावा), डॉ भुवन मोहिनी (शृंगार रस की कवयित्री), शशिकांत यादव (हास्य-व्यंग्य कवि) शामिल होंगे. सम्मेलन हास्य, व्यंग्य, शृंगार और वीर रस से भरपूर होगा.

आयोजन समिति का किया गया है गठन

आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियां बनायी गयी हैं. इसमें पवन शर्मा, विनोद जैन, ललित कुमार पोद्दार, मनोज बजाज, रतन मोर, पवन पोद्दार, कमल जैन, अनिल अग्रवाल, किशोर मंत्री, सुरेश चंद्र अग्रवाल, मनोज बजाज को अहम जिम्मेदारी दी गयी है. कवि सम्मेलन का उदघाटन समाजसेवी राजेंद्र भुजानिया करेंगे. वहीं मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel