Cold Wave Alert : दितवाह चक्रवात का प्रकोप खत्म हो गया है. इसके बाद झारखंड से बादल छंट गये हैं. मौसम पूरी तरह साफ हो चुका है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार, अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आयेगी. इसका मतलब है कि झारखंड में बुधवार से ठंड बढ़ सकती है. सुबह में कोहरा के साथ शीतलहरी चल सकती है. उत्तर भारत में बर्फबारी के कारण इसका असर झारखंड पर भी पड़ने की संभावना विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. पुन: सात दिसंबर से आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है. इससे न्यूनतम तापमान में दिन में थोड़ी वृद्धि रिकॉर्ड की जा सकती है.
झारखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश
इस बीच मंगलवार को राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. खूंटी में एक मिमी बारिश दर्ज की गयी है. राज्य में सबसे कम खूंटी में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, रांची का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान में पिछले 24 घंटे में 1.8 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि रही, जबकि न्यूनतम तापमान में पिछले 24 घंटे में 0.7 डिग्री सेल्सियस की कमी आयी है. इसके और घटने की उम्मीद है.
मेदिनीनगर में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस
वहीं, मेदिनीनगर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मेदिनीनगर में जहां पिछले 24 घंटे में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. वहीं, बोकारो में 1.5 डिग्री सेल्सियस व चाईबासा में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. राज्य में सबसे अधिक तापमान चाईबासा में 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इधर, कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि धान की फसल यदि परिपक्व हो गयी है, तो कटाई शुरू करें. खरीफ फसलों की कटाई होने पर गेंहू की खेती के लिए खेत तैयार कर लें.

