रांची. डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान की ओर से अनुसूचित जनजाति समुदाय के विद्यार्थियों के लिए जेपीएससी/यूपीएससी तथा समकक्ष प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग की शुरुआत हुई. इसका उदघाटन मंत्री चमरा लिंडा ने किया. उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने राजस्थान के जनजातीय समुदाय का उदाहरण दिया और कहा कि राज्य के जनजातीय समुदाय के विद्यार्थियों को भी कठिन मेहनत करनी चाहिए. कोचिंग के लिए लगभग 349 आवेदन प्राप्त हुए थे. उनमें 116 विद्यार्थियों को नामांकन के लिए चयनित किया गया है. कोचिंग की कक्षाएं 11 सितंबर से शुरू होंगी. इससे पूर्व संस्थान की उप निदेशक, मोनिका रानी टुटी ने कोचिंग कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. जेटीइडीएस के राज्य परियोजना निदेशक नेल्सन एजोन बागे ने कोचिंग कार्यक्रम बारे मेंं बताया. संस्थान की ओर से बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसूचित जनजातीय समुदाय के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं में अधिक से अधिक सफलता दिलवाना है. उदघाटन समारोह में आदिवासी कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी, जेटीइडीएस के राज्य परियोजना निदेशक झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की अध्यक्ष रंजीता हेम्ब्रम, उप सचिव, अनुराग लकड़ा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

