रांची. रंगों के त्योहार होली में भी शहर की सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहेगी. आम दिनों के बजाय इस दिन निगम के कूड़ा वाहन अहले सुबह ही कचरा का उठाव करने निकलेंगे. आठ बजे तक डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इसके अलावा होली के दौरान भी ऐसे मोहल्ले जहां टैंकर से जलापूर्ति की जाती है, वहां जलापूर्ति की जायेगी. इसके लिए टैंकर चालकों को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है.
12 घंटे के अंदर होलिका दहन का अवशेष हटाने का निर्देश
होली के एक दिन पहले शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर होलिका दहन किया जाता है. लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि होलिका दहन के कई दिनों तक सड़कों पर लकड़ी व राख पड़ा रह जाता है. इसे देखते हुए निगम ने सभी सुपरवाइजरों को लकड़ी व राख को 12 घंटा के अंदर ही सड़कों से हटाने का निर्देश दिया है. साथ ही शहर के नागरिकों से अपील की गयी है कि होलिका दहन से पूर्व सड़कों पर बालू का ढेर लगा लें. फिर इसके ऊपर ही होलिका दहन करें. ताकि सड़क क्षतिग्रस्त न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

