सिल्ली. संत माईकल 2 स्कूल, मुरी में गुरुवार को हैंड वॉश-डे एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में सभी बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके और विभिन्न प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी. बच्चों को हाथ धोने का अभ्यास भी कराया गया, जिसमें सीधा, उल्टा, मुठ्ठी, अंगुली, नाखून और कलाई को 20 सेकेंड तक बहते पानी में धोना सिखाया गया. बच्चों को शिक्षको के द्वारा कचरा प्रबंधन एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गयी. इस कार्यक्रम में बच्चे विभिन्न प्रकार के पोस्टर और बैनर बना कर लाये थे. साथ ही छात्रों ने स्वच्छ और स्वस्थ जीवन शैली के महत्व के बारे लघु नाटिका एवं नाटक मंचन प्रस्तुत किया. कुछ बच्चे स्लोगन और भाषण भी प्रस्तुत किये. विद्यालय के प्राचार्य सीएल प्रजापति ने बच्चों को हाथ धोने के फायदे बताये. निर्देशक राकेश कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छ भारत के सपने को साकार करना और छात्र व छात्राओं में स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है. विद्यालय के प्रबंधक डॉ रूपेश कुमार ने इस तरह के कार्यक्रम के लिए सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको का आभार व्यक्त किया. मौके पर शिक्षक एवं शिक्षिका मनीषा सिंह, वी वेंकट राव, डोली महतो, संयुक्ता सिंहदेव, सीमा झा, किशोर कुमार, निखिल अभिषेक , आस्था साहु , नीता कुमारी, वंदना कुमारी, शंकर महतो, एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

