10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खबर का असर : सिल्ली के साहेब बांध की हुई साफ-सफाई

छठ घाटों की जर्जर हाल की खबर छपने के बाद रविवार को सिल्ली साहेब बांध में मशीन लगाकर गंदगी की सफाई की गयी.

सिल्ली. छठ घाटों की जर्जर हाल की खबर छपने के बाद रविवार को सिल्ली साहेब बांध में मशीन लगाकर गंदगी की सफाई की गयी. ज्ञात हो कि शुक्रवार को प्रभात खबर में साहेब बांध पर छठ घाटों की गंदगी की खबर में प्रमुखता से छपी थी. इसके बाद रविवार को इसकी साफ-सफाई की गयी. हिंडालको सीएसआर की मशीन लगाकर तलाब एवं आसपास की गंदगी साफ की गयी. ज्ञात हो कि साहेब बांध पर कई छठ घाट हैं, जहां हजारों लोग प्रति वर्ष छठ करने जाते हैं.

सफाई होने से लोगों को मिली राहत

साहेब बांध को साफ किये जाने के बाद व्रतियों एवं सफाई पसंद लोगों ने आमलोगों से साहेब बांध को साफ रखने में लगातार सहयोग किए जाने की अपील की है. उन्होंने दुकानदारों से रात के अंधेरे में दुकान का कचड़ा तालाब में नहीं फेंकने एवं बाजार में बैठने वाले मांस मछली के अवशेष को भी इस तालाब में नहीं डालने की अपील की है. साथ ही लोगों ने प्रशासन के अधिकारियों से भी आग्रह किया है कि गंदगी फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखें. दुकानों, बाजारों से प्रतिदिन निकलने वाले कचड़े के निष्पादन के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने की मांग की है. ताकि साहेब बांध स्वच्छ रह सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel