डकरा/मैक्लुस्कीगंज. सिविल सोसायटी खलारी-डकरा का 31वां और मैक्लुस्कीगंज के हेसालौंग शिव मंदिर में पांचवां रक्तदान शिविर 28 अगस्त को आयोजित किया जायेगा. शिविर का उदघाटन मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी धनंजय बैठा द्वारा किया जायेगा. आयोजन समिति के अजय कुमार ने बताया कि यह शिविर रांची के सदर अस्पताल में इलाजरत थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ लगाया जा रहा है और वर्तमान समय में सदर अस्पताल का ब्लड बैंक रक्त की कमी की समस्या झेल रहा है, जिसका असर यह हुआ है कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को रक्त नहीं मिल रहा है और परिजन परेशान हैं. उन्होनें आम लोगों से अपील की है कि शिविर में शामिल होकर रक्तदान करें और ऐसे गरीब बच्चों की सहायता में एक कड़ी बनें, जिन्हें रक्त की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

