13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : फिल्म मोहब्बत की शूटिंग के लिए धनबाद आये थे धरम पाजी

सिने स्टार धर्मेंद्र एक बार धनबाद आये थे. वर्ष 1966 में फिल्म मोहब्बत जिंदगी है की शूटिंग के लिए धर्मेंद्र, राजश्री समेत कई कलाकार धनबाद पहुंचे थे.

बस्ताकोला में कोलियरी मालिक किरीट वर्मा के घर ठहरे थे सिने अभिनेता

तोपचांची झील, चांदमारी, लोदना खदान में हुई थी फिल्म की शूटिंग

झील की खूबसूरती देख तोपचांची लेक में कूद कर किया था स्नान

धनबाद. सिने स्टार धर्मेंद्र एक बार धनबाद आये थे. वर्ष 1966 में फिल्म मोहब्बत जिंदगी है की शूटिंग के लिए धर्मेंद्र, राजश्री समेत कई कलाकार धनबाद पहुंचे थे. उनके साथ उस दौर की खूबसूरत अभिनेत्री राजेश्वरी और हास्य कलाकार महमूद भी तोपचांची आये थे. फिल्म की शूटिंग चांदमारी, लोदना कोलियरी और तोपचांची झील के आसपास हुई थी. धर्मेंद्र यहां की प्राकृतिक सुंदरता से काफी प्रभावित हुए थे. उन्होंने तोपचांची झील में छलांग भी लगायी थी. जंगलों में गीत तुम्हारी मुलाकात से की शूटिंग भी यहीं की गयी थी. इसके अलावा फिल्म के कुछ दृश्य झरिया कोल माइंस में भी फिल्माए गये थे. फिल्म में बताये अनुसार, शूटिंग में सहयोग के लिए स्थानीय कोलियरी संचालकों और कर्मियों को धन्यवाद दिया गया.

धनबाद के चांदमारी और लोदना खदान में भी हुई थी शूटिंग

धनबाद के बुजुर्ग बताते हैं कि तोपचांची के अलावा फिल्म की शूटिंग चांदमारी स्थित नौ नंबर खदान और न्यू स्टैंडर्ड लोदना में भी हुई थी. फिल्म में खदानों के अंदर काम करने वाले मजदूरों के जीवन को दर्शाया गया था और कथानक भी इन्हीं पर आधारित था. शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र, राजश्री और महमूद सहित पूरी टीम बस्ताकोला स्थित कोलियरी मालिक चंदू वर्मा और किरिट वर्मा के घर पर ठहरी थी. वर्मा परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनका धर्मेंद्र से पारिवारिक संबंध था. इस फिल्म में चंदू वर्मा को टेक्निकल एडवाइजर फॉर कोल माइंस सीक्वेंसेस की भूमिका भी दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel