रांची. छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ एसीबी ने राज्य सरकार से आइएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे और उत्पाद विभाग के अधिकारी गजेंद्र सिंह के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति या मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है. छत्तीसगढ़ एसीबी की आर्थिक अपराध शाखा ने राज्य सरकार के कार्मिक विभाग को इससे संबंधित पत्र लिखा है.
मामला दर्ज किया थ
ारायपुर की आर्थिक अपराध शाखा ने शराब घोटाले को लेकर मामला दर्ज किया था. इस मामले में छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के अलावा झारखंड के आइएएस और तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे व संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह को भी आरोपी बनाया गया था. उन पर छत्तीसगढ़ के अधिकारी अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर व अरुणपति त्रिपाठी के सिंडिकेट के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ व झारखंड सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाने का आरोप है. अप्रैल 2023 में छत्तीसगढ़ शराब घोटाले को लेकर झारखंड कैडर के दो आइएएस अधिकारी विनय चौबे व करण सत्यार्थी इडी के रायपुर कार्यालय में अपना बयान दर्ज करा चुके हैं. मालूम हो कि मामले में झारखंड सरकार की एसीबी भी पीइ दर्ज कर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

