रांची. साइबर अपराधियों ने एसबीआइ बेतिया का चीफ मैनेजर विकास कुमार बनकर फ्लैट का भाड़ा देने के नाम पर रातू रोड इंद्रपुरी के एक व्यक्ति से 12 हजार रुपये ठग लिये. पीड़ित व्यक्ति का फ्लैट जमशेदपुर में है. उन्होंने भाड़ा पर फ्लैट देने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था. जिसमें एक माह का भाड़ा 12 हजार रुपये रखा था. उसमें अपना नंबर भी दिया था.
कैसे की गयी ठगी
साइबर अपराधी ने फोन नंबर पर जानकारी लेने के बाद पीड़ित व्यक्ति की पत्नी के पे फोन पर पांच माह का भाड़ा 60 हजार रुपये भेज दिया. रुपये क्रेडिट होने का मैसेज एसएमएस से उनकी पत्नी के फोन पर आया. उसमें एसबीआइ का लोगो भी था. इधर पत्नी ने मैसेज देखा, तो उन्होंने अपने पति को रुपये जमा होने की जानकारी. वह रांची के बाहर एक स्कूल की प्राचार्या हैं. इधर खुद को बेतिया एसबीआइ का चीफ मैनेजर बतानेवाले विकास कुमार ने फ्लैट मालिक को अपनी सारी डिटेल भी भेज दी थी. इस पर फ्लैट मालिक ने चीफ मैनेजर से फोन पर कहा कि हमें एक महीना का भाड़ा और एक महीना का एडवांस यानी 24 हजार रुपये ही चाहिए. तब चीफ मैनेजर ने कहा कि दूसरे खाते से मुझे बाकी रुपये वापस कर दें. तब फ्लैट मालिक ने साइबर अपराधी द्वारा दिये गये एकाउंट नंबर पर 12 हजार भेज दिया. जब दो से तीन दिनों के बाद पत्नी ने एकाउंट चेक किया, तो देखा कि रुपये क्रेडिट नहीं हुए थे. इधर 12 हजार रुपये भेजने के बाद खुद को चीफ मैनेजर बताने वाले व्यक्ति का फोन बंद हो गया. उसके बाद फ्लैट मालिक को आभास हो गया कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है