19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : चतरा के बच्चे को आरपीएफ हटिया ने किया बरामद

ट्रेन जैसे ही हटिया स्टेशन पर पहुंची, आरपीएफ हटिया पोस्ट की टीम ने तुरंत कोच की तलाशी शुरू की.

रांची . आरपीएफ हटिया ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत ट्रेन में अकेले यात्रा कर रहे 10 वर्षीय लड़के को मंगलवार को बरामद किया. बताया गया कि रांची सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली थी कि ट्रेन संख्या 02832 के जेनरल डिब्बे में एक नाबालिग लड़का अकेले सफर कर रहा है. ट्रेन जैसे ही हटिया स्टेशन पर पहुंची, आरपीएफ हटिया पोस्ट की टीम ने तुरंत कोच की तलाशी शुरू की. तलाशी के दौरान एक 10 वर्षीय लड़के को अकेला पाया. पूछताछ में उसने अपना नाम मो अलीशान बताया. पिता का नाम मो अरशद और मां का नाम जूली परवीन है. वह चतरा जिले के हंटरगंज थाना अंतर्गत बरहीबिघा का निवासी है. आरपीएफ ने पूछताछ के बाद बच्चे को अपनी सुरक्षा में ले लिया.

अमित अग्रवाल का पासपोर्ट रिलीज करने के मामले में सुनवाई पूरी

रांची. मनी लाउंड्रिंग में आरोपी कारोबारी अमित अग्रवाल के पासपोर्ट रिलीज करने की मांग संबंधी याचिका पर मंगलवार को रांची के पीएमएलए के स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान अमित अग्रवाल और इडी के अधिवक्ता की बहस पूरी हो गयी. अमित अग्रवाल ने अपनी याचिका में कहा है कि उन्हें व्यावसायिक कारणों से 12 अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक बांग्लादेश की यात्रा करनी है, इसलिए उन्हें उनका पासपोर्ट कोर्ट से रिलीज किया जाये. उल्लेखनीय है कि अमित अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली हुई है. जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट ने यह शर्त रखी थी कि उन्हें अपना पासपोर्ट ट्रायल कोर्ट में जमा करना होगा. इसके बाद उन्होंने अपना पासपोर्ट ट्रायल कोर्ट में जमा किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel