18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड पुलिस में टॉप लेवल पर बदलाव की तैयारी, कई अफसरों का होगा प्रोमोशन

झारखंड पुलिस में टॉप लेवल पर बड़े पैमाने पर बदलाव होने जा रहा है. कई अफसरों का प्रोमोशन भी होगा. पुलिस विभाग में फिलहाल कई कैडर पोस्ट रिक्त हैं. दूसरी तरफ, झारखंड पुलिस के दो सीनियर ऑफिसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे. इसलिए पूरे विभाग में बड़े पैमाने पर बदलाव की तैयारी चल रही है.

रांची : झारखंड पुलिस में टॉप लेवल पर बड़े पैमाने पर बदलाव होने जा रहा है. कई अफसरों का प्रोमोशन भी होगा. पुलिस विभाग में फिलहाल कई कैडर पोस्ट रिक्त हैं. दूसरी तरफ, झारखंड पुलिस के दो सीनियर ऑफिसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे. इसलिए पूरे विभाग में बड़े पैमाने पर बदलाव की तैयारी चल रही है.

योजना के तहत वर्ष 2007 और वर्ष 2003 बैच के आइपीएस अधिकारियों को फायदा होगा. वर्ष 2007 बैच के आइपीएस अफसरों को को डीआइजी के रैंक में प्रोमोट किया जायेगा, जबकि वर्ष 2003 बैच के आइपीएस अफसरों को आइजी का रैंक मिलेगा. इतना ही नहीं, वर्ष 1996 बैच के आइपीएस अधिकारियों को एडीजी के पद पर प्रोन्नति दी जा सकती है.

पुलिस मुख्यालय के सूत्र बताते हैं कि वर्ष 2004 बैच के अफसरों को प्रभारी आइजी बनाया जा सकता है. इस समय राज्य पुलिस मुख्यालय में एडीजी (ऑपरेशन), एडीजी (आधुनिकीकरण), आइजी (मुख्यालय) के पद रिक्त पड़े हैं. सीआइडी मुख्यालय में भी लंबे समय से आइजी (संगठित अपराध) और आइजी (सीआइडी) के पद खाली पड़े हैं.

Also Read: Jharkhand News: चाईबासा के टोंटो जंगल से 5 नरकंकाल बरामद, तीन बच्चों के साथ चार माह से लापता था दंपती

सूत्रों की मानें, तो टॉप लेवल पर रिक्त पदों को भरने की कवायद चल रही है. एडीजी रैंक में भी रिक्त पद भरे जाने व तबादले की चर्चा है. एडीजी स्तर में आइजी रैंक के एक अधिकारी को प्रोन्नति मिलनी है. प्रोमोशन के बाद एडीजी रैंक के दो खाली पदों को भरा जायेगा.

आइजी रैंक के ऑफिसर साकेत कुमार सिंह को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाना है. उनके जाने के बाद आइजी (अभियान) का पद भी खाली हो जायेगा. राज्य सरकार ने आइजी स्तर के अधिकारियों के लिए जोनल आइजी के पद को फिर से बहाल करने का प्रस्ताव तैयार किया है. ऐसे में सभी जोन में आइजी की तैनाती होगी. वैसे पहले से ही झारखंड में आइजी रैंक के अफसरों की कमी है.

Also Read: प्यार किया तो डरना क्या! प्रेमी संग भागी दो बच्चों की मां 8 दिन बाद लौटी, बोली, प्रेमी से करूंगी शादी, पति संभालेगा बच्चों को

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वर्ष 2003 बैच के आइपीएस अधिकारी डीआइजी से आइजी रैंक में प्रोन्नत होंगे. इसके साथ ही प्रभारी आइजी बनाकर आइजी की कमी दूर की जायेगी. जगुआर के डीआइजी कुलदीप द्विवेदी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद यह पद रिक्त हो जायेगा. इसलिए वर्ष 2007 बैच के चार आइपीएस अधिकारियों की प्रोन्नत करके डीआइजी के खाली पद भरे जायेंगे.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel