14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : केंद्र सरकार राज्य को छात्रवृत्ति का पैसा उपलब्ध नहीं करा रही है : केशव

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि भाजपा छात्रवृति के नाम पर ओबीसी के छात्रों को गुमराह कर रही है.

रांची.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि भाजपा छात्रवृति के नाम पर ओबीसी के छात्रों को गुमराह कर रही है. एक ओर केंद्र सरकार राज्य को छात्रवृत्ति का पैसा उपलब्ध नहीं करा रही है, दूसरी ओर भाजपा के नेता छात्रवृत्ति पर विलाप कर संवेदना लेना चाहते हैं. हकीकत यह कि राज्य सरकार ने छात्रवृत्ति के मद में केंद्र सरकार से 2023-24 में 271 करोड़ रुपये की मांग की, लेकिन केंद्र सरकार ने भुगतान सिर्फ 77 करोड़ ही किया. पुनः 2024-25 में 253 करोड़ रुपये मांगे गये, लेकिन सिर्फ 33 करोड़ मिला. 2025-26 में 370 करोड़ मांगा गया और मिला 13 करोड़. कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री कमलेश ने कहा कि भाजपा नेताओं को इस पर जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन की सरकार इस पर संजीदा है. हम छात्रों को छात्रवृत्ति का पैसा दिलवाकर रहेंगे. इसके लिए 10 जनवरी को एनएसयूआइ लोकभवन का घेराव करेगी. कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि केंद्र यह इलजाम लगा रहा है कि राज्य सरकार ने उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिया, जिसके कारण छात्रवृत्ति का पैसा रिलीज नहीं हुआ. जबकि, हकीकत यह है कि छात्रवृत्ति में उपयोगिता प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है. भाजपा नेता झूठ बोलकर छात्रों को गुमराह कर रहे हैं. मौके पर राकेश सिन्हा, विनय उरांव, कमल ठाकुर, जगदीश साहू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel