प्रतिनिधि, मांडर.
मांडर व चान्हो प्रखंड में रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया. मांडर के मिशन, ब्राम्बे, नवाटांड़ तथा चान्हो में आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. मांडर के मिशन पारिश से निकाली गयी शोभयात्रा एनएच-75 से होते हुए ख्रीस्त कॉलोनी तक गयी. मसीहियों ने ख्रीस्त हमारा राजा है. ख्रीस्त राजा के जयकारे लगाये गये. ख्रीस्त कॉलोनी में ख्रीस्त राजा पर्व का विशेष मिस्सा अनुष्ठान पल्ली पुरोहित फादर विपिन कंडुलना ने संपन्न कराया. उन्होंने कहा कि ख्रीस्त हमारे दिलों के राजा हैं. और हम उनकी प्रजा हैं. हम अपने राजा की जय जयकार करते हैं. हमारे राजा ने कांटों का मुकुट पहना और कष्ट का जीवन स्वीकार किया. ताकि हमें बचाया जा सके और हमारा जीवन बेहतर बन सके. मौके पर फादर जोन शैलेन्द्र टोप्पो, फादर चोंहस, फादर सुधीर, काथलिक सभा के नवीन टोप्पो, पितरूस खलखो, नेलशन तिर्की, जुएल तिग्गा, मार्था टोप्पो, एलिस कुल्लू, वेलेंसिया टोप्पो, पिंकी खलखो, लिली केरकेट्टा, तेरेसा टोप्पो, कारमेला बारबरा, मुखिया प्रकाश खलखो, आशा सरिता किस्पोट्टा सहित बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के महिला-पुरुष व बच्चे उपस्थित थे.मांडर 1, शोभायात्रा में शामिल मसीही विश्वासी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

