11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime News : एसी का तार काटते धराया, चकमा दे हुआ फरार

डिबडीह स्थित महिंद्रा नेक्सजेन शो-रूम में लगे एसी का तार काट रहा था

रांची. डिबडीह स्थित महिंद्रा नेक्सजेन शो-रूम में लगे एसी का तार काट रहे चोर को कर्मचारियों ने पकड़ लिया, लेकिन बाद में वह चकमा देकर फरार हो गया. मामले में शो-रूम की ओर से रंजीत कुमार ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि दो अप्रैल को 12:30 बजे शो-रूम के पीछे छज्जे पर चढ़कर एक लड़का एसी का तार काट रहा था. इस दौरान जोर की आवाज होने पर स्टाफ के साथ हमलोग बाहर निकले. तब एसी का तार काट रहा लड़का छज्जा से कूदकर भागने लगा. इस दौरान शो-रूम के कुछ स्टाफ ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम मो सैफ बताया. वह डोरंडा थाना क्षेत्र के मनी टोला का रहनेवाला है. उसने शो-रूम में कई बार चोरी कर ढाई लाख रुपये की क्षति पहुंचायी है. पूछताछ के दौरान आरोपी सैफ चकमा देकर फरार हो गया.

शादी समारोह में चाकू से जानलेवा हमला

रांची. न्यू नगर बांध गाड़ी में एक शादी समाराेह में लालपुर के लोहरा कोचा निवासी कुंदन राम पर हेमंत पांडेय ने चाकू से हमला कर दिया. इस बीच हेमंत पांडेय का भाई अभिषेक पांडेय भी वहां पहुंच गया. दाेनों ने मिल कर चाकू व लात-घूसाें से मार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. कुंदन राम के सिर व हाथ में चाकू लगा है. कुंदन को उसके दोस्तों ने कोकर के क्यूरेस्टा अस्पताल में भर्ती कराया है. इस संबंध में उक्त दोनों भाइयों के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel