15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : घायल की मौत के चार माह बाद थाना में दर्ज हुआ केस

एक थाना से दूसरे थाना आवेदन पहुंचने में लग गये चार माह

: एक थाना से दूसरे थाना आवेदन पहुंचने में लग गये चार माह

रांची. सड़क हादसों के बाद रिम्स में पीड़ित पक्ष द्वारा बयान दर्ज कराने के बाद भी मामला एक थाना से दूसरे थाना पहुंचने में महीनों लग जाते हैं. इससे एक ओर पुलिस की छवि खराब हो रही है, तो दूसरी ओर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं. ताजा मामला जगन्नाथपुर थाना का है. यहां बरियातू थाना से करीब 11 किमी दूर जगन्नाथपुर थाना में पीड़ित पक्ष का आवेदन पहुंचने में चार माह का समय लग गया. इसके बाद पटेल नगर, हटिया निवासी रजनीश कुमार ने जगन्नाथपुर थाना में चार अक्तूबर को प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने 31 मई 2025 को रिम्स में बरियातू थाना के पुलिस पदाधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कराया था. कहा था कि मेरे पिता रंजीत कुमार (50 ) 28 अप्रैल 2025 को अपनी दुकान बंद कर बाइक से पटेल नगर स्थित घर लौट रहे थे. जैसे ही वे निफ्ट गेट के पास पहुंचे, तभी एक वाहन ने पिता की बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में पिता गंभीर रूप से घायल हो गये. उनके सिर में गंभीर चोट लगी. उन्हें देवनिका अस्पताल तुपुदाना लाया गया, जहां से 14 मई को क्लिनिका क्योर अस्पताल बरियातू रेफर कर दिया गया. वहां भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें 16 मई को रिम्स में रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान 30 मई 2025 को उनकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel