CareEdge State Rating News: वर्ष 2025 के लिए केयरएज की समग्र रैंकिंग जारी कर दी गयी है. इस रैंकिंग में झारखंड ने बिहार को पीछे छोड़ दिया है. राज्यों की समग्र रैंकिंग में महाराष्ट्र अव्वल है, तो बिहार 17वें स्थान पर. इस लिस्ट में झारखंड और बिहार से सटा राज्य पश्चिम बंगाल 13वें स्थान पर है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयरएज ने कहा है कि देश के बड़े राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष रैंकिंग पर रहा. इस रैंकिंग में गुजरात को दूसरा, कर्नाटक को तीसरा, तेलंगाना को चौथा और तमिलनाडु को पांचवां स्थान मिला है.
इन 7 बिंदुओं पर जारी होती है केयरएज स्टेट रैंकिंग
केयरएज स्टेट रैंकिंग को 7 प्रमुख बिंदुओं को समाहित करते हुए जारी किया जाता है. इसमें आर्थिक, राजकोषीय, बुनियादी ढांचा, वित्तीय विकास, सामाजिक, शासन और पर्यावरण के पहलू शामिल हैं. केयरएज ने कहा कि राज्यों की समग्र रैंकिंग में महाराष्ट्र 56.5 के समग्र सूचकांक के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि पश्चिम बंगाल कुल 17 बड़े राज्यों में से 38.9 अंक के साथ 13वें स्थान पर रहा. झारखंड को एजेंसी की रेटिंग में 36 समग्र सूचकांक के साथ 16वें स्थान पर रखा गया है.
34.8 अंक के साथ लिस्ट में बिहार 17वें स्थान पर
एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बिहार 34.8 के समग्र सूचकांक के साथ 17वें स्थान पर रहा, जो झारखंड और मध्यप्रदेश से थोड़ा पीछे है. रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु के दक्षिणी राज्यों ने आर्थिक, वित्तीय विकास, पर्यावरण और शासन मापदंडों पर अच्छा प्रदर्शन किया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छोटे राज्यों में गोवा अव्वल राज्य
छोटे, पहाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों में से गोवा वित्तीय विकास, बुनियादी ढांचे, सामाजिक, आर्थिक एवं राजकोषीय मापदंडों में अच्छे अंक के साथ सबसे आगे रहा. बुनियादी ढांचे के मोर्चे पर पश्चिम बंगाल बड़े राज्यों की श्रेणी में आठवें स्थान पर रहा, जबकि पंजाब शीर्ष पर और उसके बाद हरियाणा और तेलंगाना का स्थान रहा.
रैंकिंग के लिए केयरएज ने राज्यों को 2 भागों में बांटा
एजेंसी ने राज्यों को रैंकिंग देने के लिए 2 भागों (ग्रुप-ए और ग्रुप-बी) में बंटा है. ग्रुप-ए में 17 बड़े राज्यों को रखा गया है. ग्रुप-ए में महाराष्ट्र पहले और बहार आखिरी पायदान पर है. ग्रुप-बी में पूर्वोत्तर, पहाड़ी और छोटे राज्यों (कुल 11 राज्य) को रखा गया है, जिसमें गोवा पहले और नगालैंड आखिरी नंबर पर है.
बड़े राज्यों में कौन सा राज्य किस स्थान पर
- महाराष्ट्र
- गुजरात
- कर्नाटक
- तेलंगाना
- तमिलनाडु
- हरियाणा
- केरल
- आंध्रप्रदेश
- ओडिशा
- पंजाब
- छत्तीसगढ़
- राजस्थान
- पश्चिम बंगाल
- उत्तर प्रदेश
- मध्यप्रदेश
- झारखंड
- बिहार
पूर्वोत्तर, पहाड़ी और छोटे राज्यों की रैंकिंग
- गोवा
- उत्तराखंड
- सिक्किम
- हिमाचल प्रदेश
- असम
- त्रिपुरा
- मिजोरम
- मेघालय
- अरुणाचल प्रदेश
- मणिपुर
- नगालैंड
इसे भी पढ़ें
झारखंड कांग्रेस के जिला मीडिया चेयरमैन और प्रवक्ताओं की नियुक्ति, देखें, किसको कहां का मिला प्रभार
चतरा पुलिस ने अर्जुन गंझू को लोडेड कट्टा के साथ किया गिरफ्तार, जमीन खोदकर निकाला गोलियों का जखीरा
Success Story : सबर जनजाति के 45 परिवारों ने जंगल की गहराई से निकाली आत्मनिर्भरता की मीठी राह
आज 10 जून को कहां मिल रहा सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर, आपके शहर में क्या है रेट, यहां चेक करें