पिपरवार.
खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट चतरा जिला के तत्वावधान में बुधवार को पिपरवार के बचरा उत्तरी व किचटो पंचायत में नालों पर पुल निर्माण को लेकर सर्वे किया गया. रांची से पहुंची सर्वे की टीम बड़कीटांड़ नाला, पैसराटांड़ नाला, करमटांड़ नाला, हफुआ के सताकी नाला, तरवां के सरोना नाला, हठुअदाह नाला, पारटांड़ नाला, हेमनदाग नाला आदि का सर्वे किया. सर्वे की टीम पहुंचने से ग्रामीणों में उम्मीद की एक किरण जगी हे. लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गयी. नालों में पुलिया नहीं होने से बारिश के दिनों में ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है. आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है. वहीं, स्कूली बच्चे जान जोखिम में डाल कर उफनते नाले को पार करने को विवश होते हैं. इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण मंडल ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी ने जिला डीएमएफटी की बैठक में समस्याओं को उठाया था. मौके पर मोहन कुमार, अर्जुन महतो, आदेश महतो, अंगद महतो, कीर्तन महतो, मणिलाल महतो आदि उपस्थित थे.डीएमएफटी चतरा ने कराया सर्वे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

