रांची. रांची के जाने-माने म्यूजिशियन व आर्टिस्ट चंदू प्रसाद की जीवन यात्रा पर आधारित पुस्तक चंदू प्रसाद, द म्यूजिक लीजेंड ऑफ रांची का प्री-लांच कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें पुस्तक का कवर भी लांच किया गया. इस अवसर पर आर्टिस्ट चंदू प्रसाद, पुस्तक के लेखक रजनीश सिंह, सह लेखक नंदनी रॉय आदि उपस्थित थे. पुस्तक के लेखक रजनीश सिंह सिंपली ग्रुप के सीइओ भी हैं. रजनीश सिंह ने बताया कि चंदू प्रसाद प्रसिद्ध गिटार प्लेयर हैं. इनको अपने कॉलेज के दिनों में काफी सुनता था. लगभग दो साल पहले इनसे मुलाकात हुई, तो काफी बातें हुईं. कई अहम जानकारी मिली. इसके बाद लगा कि इनके बारे में लोगों को जानना चाहिए. उनकी जीवन यात्रा से नयी पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी. इसके बाद हमने पुस्तक लिखने की प्रक्रिया शुरू कर दी. अप्रैल के अंत तक इस पुस्तक को लांच करने का लक्ष्य है.
सीके नायडू ट्राॅफी भी खेल चुके हैं चंदू प्रसाद
चंदू प्रसाद कहते हैं : जब मैं सातवीं क्लास में था, तब से गिटार बजा रहा हूं. गिटार प्लेयर के साथ क्रिकेट प्लेयर भी रहे हैं. सीके नायडू ट्राॅफी खेल चुके हैं. कई बॉलीवुड म्यूजिशियन के साथ भी काम करने का मौका मिला है. आइआइटी खड़गपुर में आयोजित फेस्ट में बेस्ट लीड गिटारिस्ट का अवार्ड मिला. इसके अलावा कई बड़े संस्थानों में आयोजित फेस्ट में सम्मानित हो चुके हैं. 15 से ज्यादा म्यूजिक बैंड के साथ काम कर चुके हैं. मालूम हो कि चंदू प्रसाद की स्कूलिंग संत जोन्स स्कूल से हुई है. ग्रेजुएशन संत जेवियर्स कॉलेज और पीजी की पढ़ाई एक्सआइएसएस से हुई है. वे विभिन्न कंपनियों में काम कर चुके हैं. साथ ही म्यूजिक के क्षेत्र में भी अपना योगदान देते रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है