रांची. नामकुम में बी-फाॅर्मा के छात्र नितिश कुमार वैद्य (24) का शव उसके कमरे से बरामद किया गया. वह सिरखाटोली सदाबहार चौक स्थित आशीष सिन्हा के मकान में किराये पर रहता था. नितिश मूल रूप से पलामू के जपला क्षेत्र का निवासी था. नितिश राजाउलातू स्थित वाइबीएन यूनिवर्सिटी में बी-फाॅर्मा फाइनल ईयर का छात्र था. परिजनों ने उसे शुक्रवार की सुबह में फोन किया, लेकिन उसने रिसीव नहीं किया.
नितिश का शव बेड पर
पड़ा
मिला
अनिष्ट की आशंका होने पर परिजनों ने रांची में रहनेवाले दूसरे रिश्तेदार को सिरखाटोली भेजा. उन्हें नितिश का कमरा अंदर से बंद मिला. जब मकान मालिक को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया, तो नितिश का शव बेड पर पड़ा मिला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

