13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएमश्री मवि में प्रखंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित

पीएमश्री राजकीयकृत मध्य विद्यालय खलारी में प्रखंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

खलारी. जिला शिक्षा अधीक्षक रांची द्वारा संचालित रांची स्पीक्स कार्यक्रम के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पीएमश्री राजकीयकृत मध्य विद्यालय खलारी में प्रखंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वरीनाथ चौरसिया ने किया. प्रतियोगिता में वर्ग एक से पांच तथा छह से आठ के स्तर पर चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. वर्ग एक से पांच के खंड में एनपीएस केडीएच सरना क्लब की छात्रा अंशु कुमारी ने निर्णायक मंडली से 100 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. ध्रुप कुमार (जीयूएमएस कोलपारा) 97 अंक के साथ द्वितीय एवं हसनैन अंसारी (जीपीएस मायापुर) 86 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे.वहीं वर्ग 6 से 8 के खंड में पीहू कुमारी (जीएमएस करकट्टा) ने 97 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. पल्लवी कुमारी (जीएमएस डकरा) ने 86 अंक के साथ द्वितीय तथा प्रियंका कुमारी (जीयूएचएस राय) ने 83 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया. निर्णायक मंडली में शिक्षिका सुमन कुमारी, शिवेंद्र कुमार नायक, नूतन प्रभात गिद्ध एवं सोनालाल महतो शामिल थे. इस अवसर पर शिक्षक अनुज कुमार गुप्ता, उदय प्रताप सिंह, आदर्श वाजपेयी, उत्तरा कुमार, गंगा महतो, अनूप सिंह, तेरेसा टोप्पो, पवन कुमार, गजाधर महतो समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel