23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political News : आज से शुरू होगा भाजपा का एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम, 15 अगस्त तक चलेगा

प्रदेश भाजपा की ओर से पर्यावरण दिवस (पांच जून) से एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम चलाया जायेगा. यह कार्यक्रम 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) तक चलेगा.

रांची (वरीय संवाददाता). प्रदेश भाजपा की ओर से पर्यावरण दिवस (पांच जून) से एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम चलाया जायेगा. यह कार्यक्रम 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) तक चलेगा. इसके तहत प्रदेश के सभी 29 हजार बूथों के प्रत्येक गांव, टोले मुहल्ले में लाखों पेड़ लगाये जायेंगे. प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने बताया कि भाजपा के लाखों कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संकल्पित हैं. कहा कि जैसे जन्मदात्री मां बच्चे को जन्म देती है, पालन पोषण करती है. वैसे ही धरती मां भी हम सबका पालन-पोषण करती है. धरती को हरा-भरा बनाना व बंजर होने से बचाना जीवमात्र के कल्याण के लिए जरूरी है. कहा कि भाजपा कार्यकर्ता केवल राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं, बल्कि एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. इन्हें समाज के अन्य समस्याओं की भी चिंता रहती है. भाजपा कार्यकर्ता देश के लिए जीता और मरता है. कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के बिना विकसित भारत का संकल्प अधूरा होगा. पांच जून को प्रदेश के सभी शीर्ष नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में पौधरोपण करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एवं संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सासिबगंज में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रदेश महामंत्री व सांसद आदित्य साहू ओरमांझी प्रखंड के सरस्वती शिशु मंदिर कूल्ही, डॉ प्रदीप वर्मा नामकुम के होरहाप और तुपुदाना में, रांची महानगर में विधायक सीपी सिंह लालपुर मंडल में, विधायक नवीन जायसवाल अरगोड़ा मंडल में, बालमुकुंद सहाय सुखदेव नगर दक्षिण, पहाड़ी मंदिर के पास वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel