21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : भ्रष्टाचार पर भाजपा की जीरो टॉलरेंस नीति : बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास के साथ भाजपा कार्य कर रही है.

रांची/बेरमो/गोमिया.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है और सबका साथ, सबका विकास के साथ पार्टी कार्य कर रही है. वह सोमवार को गोमिया में एक समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड गठन के बाद जब मैंने राज्य की बागडोर संभाली थी, उस समय उग्रवाद चरम सीमा पर था और राज्य को पटरी पर लाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. उसके बाद राज्य में भाजपा गठबंधन की सरकार ने आमलोगों के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की. लेकिन, 2019 में राज्य में महागठबंधन की सरकार बनी. अभी राज्य में चारों ओर भ्रष्टाचार व्याप्त है और आमलोगों को विकास के नाम पर सिर्फ बरगलाने का कार्य किया जा रहा है.

भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर जनता के पास जायेगी भाजपा

श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा मुखर है. इस मुद्दे को विधानसभा में भाजपा विधायकों द्वारा बार-बार उठाया जा रहा है. भाजपा इस मुद्दे को लेकर जनता के पास जायेगी. मौके पर पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय, बोकारो जिला भाजपा अध्यक्ष जयदेव राय, विधायक नागेंद्र महतो, भाजपा उपाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र राज, पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, भाजपा नेता लक्ष्मण कुमार नायक, जिला महासचिव अनिल स्वर्णकार, गंदौरी राम, चंदना डे, शिव शंकर दुबे, बबलू पांडेय, प्रमोद राम, दुलाल प्रसाद, रोहित यादव, प्रमोद स्वर्णकार, गजेंद्र कुमार, ओम किंकर वर्मा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel