10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: ऑफलाइन परीक्षा का BIT मेसरा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने किया ‍विरोध, की ये मांग

Jharkhand News: बीआईटी मेसरा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने कहा कि सभी कक्षाएं ऑनलाइन हुई हैं और किसी तरह सिलेबस खत्म कर दिया गया है. ऐसे में परीक्षा ऑनलाइन ही ली जाए. इधर, कॉलेज की डीयूजीएस डॉ विभा रानी ने बताया कि निर्णय लेने का अधिकार प्रबंधन को है.

Jharkhand News: झारखंड के रांची जिले के बीआईटी मेसरा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा लेने की मांग को लेकर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्र प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर धरना पर बैठ गए. इस क्रम में प्रबंधन के विरोध में नारे भी लगाए. छात्रों ने कहा कि सभी कक्षाएं ऑनलाइन हुई हैं और किसी तरह सिलेबस खत्म कर दिया गया है. ऐसे में परीक्षा ऑनलाइन ही ली जाए. इधर, कॉलेज की डीयूजीएस डॉ विभा रानी ने बताया कि परीक्षा को लेकर निर्णय लेने का अधिकार प्रबंधन को है.

ऑफलाइन परीक्षा का विरोध

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 1500 विद्यार्थी सुबह में होस्टल से निकलकर एक जगह इकट्ठा हुए. इसके बाद प्रबंधन के विरुद्ध नारे लगाते हुए प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर आकर धरना पर बैठ गए. कुछ विद्यर्थियों का समूह चिलचिलाती धूप में पेड़ों की छांव में बैठा दिखा. नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर विद्यार्थियों ने बताया कि सभी क्लासेस ऑनलाइन हुई हैं. साथ ही सिलेबस को भी आनन-फानन में समाप्त कर दिया गया है. जब प्रबंधन की ओर से ऑफलाइन परीक्षा लेने की बात कही गयी. तब विद्यार्थियों ने इसका विरोध किया.

Also Read: चारा घोटाला: डोरंडा कोषागार मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई टली

निर्णय लेने का अधिकार प्रबंधन को

छात्रों ने कहा कि कॉलेज की डीयूजीएस (डीन ऑफ अंडर ग्रेजुएट) डॉ विभा रानी गुप्ता से ऑनलाइन परीक्षा लेने के लिए ईमेल के माध्यम से आग्रह किया गया, परंतु डीयूजीएस ने साफ मना कर दिया. विद्यार्थियों ने बताया कि मजबूरन उन्होंने शांतिपूर्ण आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया है. इस मामले में कॉलेज की डीयूजीएस डॉ विभा रानी ने बताया कि निर्णय लेने का अधिकार प्रबंधन को है. जहां तक ऑनलाइन परीक्षा की बात है तो अब सभी जगह ऑफलाइन कार्य हो रहे हैं.

Also Read: Jharkhand News: डॉ अर्चना आत्महत्या मामले का विरोध, झारखंड के डॉक्टर 2 अप्रैल को करेंगे कार्य बहिष्कार

रिपोर्ट: कबिलाश

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel