18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद वीर बुधु भगत की जयंती धूमधाम से मनायी

स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर बुधु भगत की 223वीं जयंती पुरनाडीह के कुसुमटोला में धूमधाम से मनायी गयी. अध्यक्षता महेंद्र उरांव ने की.

प्रतिनिधि, खलारी

स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर बुधु भगत की 223वीं जयंती पुरनाडीह के कुसुमटोला में धूमधाम से मनायी गयी. अध्यक्षता महेंद्र उरांव ने की. उदघाटन मुख्य अतिथि कांके विधायक सुरेश बैठा ने किया. जेनेट एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. आयोजकों ने मंच पर अतिथियों को पौधा व गमछा देकर स्वागत किया. मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी वीर बुधु भगत एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन समर्पित किया था. उन्होंने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी और अपने साहस और बलिदान से लोगों को प्रेरित किया. उन्होंने अपने जीवनकाल में आदिवासी समुदाय के अधिकारों और हितों के लिए लड़ाई लड़ी. इसके अलावा मजदूर नेता अब्दुल्लाह अंसारी, समाजसेवी नीरज भोगता, विस्थापित नेता बहुरा मुंडा व रंथु उरांव ने भी स्वतंत्रता सेनानी वीर बुधु भगत की जीवनी के बारे में बताते हुए उन्हें एक सच्चे देशभक्त के रूप में याद किया. मौके पर रीता कुमारी, बुधन उरांव, शोभा कुजूर, किरण कुमारी, नीरज भोगता, रीता बारला, महेश बाण्डो, धनराज भोगता, अर्जुन गंझू, किनू गंझू, भरत गंझू, वरसा किस्कू, बालेश्वर उरांव, बाजे उरांव, रामसेल उरांव, सर्वजित उरांव, जागेश्वर उरांव, जालेश्वर उरांव, जगदीश उरांव, विगन उरांव, राहुल गंझू, रोहित गंझू, बल्लू उरांव, रविन्द्र उरांव, कामेश्वर उरांव, वीरेन्द्र उरांव, सुलेन्द्र उरांव, सहदेव उरांव, रामकुमार उरांव, उपेंद्र उरांव आदि उपस्थित थे.

विधायक को मांग पत्र सौंपा

वीर बुधु भगत बिरसा मुंडा आदिवासी समिति की ओर से विधायक को मांग पत्र दिया गया. पत्र में कहा गया कि खदान के लिए अधिग्रहन भूमि खनन के बाद समतलीकरण के बाद वापास, झारखंड के आदिवासी बहुल क्षेत्र चतरा जिला को पांचवीं अनुसूची में जोड़ा जाए, विकास के नाम पर हमारे जल, जंगल, जमीन, गांव धरम सांस्कृति विनाश से रोका जाए व अधिग्रहित जमीन में बसे गांव के सरना, मसना, मडई, हडगडी आदि पूजनीय स्थल को यथा स्थिति संरक्षित कर छोड़ दिया जाए आदि मांग की गयी. इस पर विधायक सुरेश बैठा ने आश्वासन दिया कि जो मांगे रखी गयी है उसे स्टडी कर कोशिश करूंगा कि विधानसभा में उठाऊंगा और इसे समाधान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel