34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News : बाइक चोर गिरोह का खुलासा, छह गिरफ्तार

चार चोरी की बाइक बरामद

रांची. पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को मिली सूचना के आधार पर अरगोड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने चार चोरी की बाइक के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें सुभाष उरांव, भागीरथ कुमार, संतोष लकड़ा व अमन कुमार महतो शामिल हैं. इनसे गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस उपाधीक्षक हटिया के नेतृत्व में गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर कई टीम का गठन कर छापामारी की जा रही है.

पूर्व विधायक समरी लाल की अवमानना याचिका खारिज

रांची. झारखंड हाइकोर्ट ने कांके के पूर्व विधायक समरी लाल की ओर से दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई की. चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव व जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दाैरान राज्य सरकार का पक्ष सुना. इसके बाद अवमानना याचिका खारिज कर दी. इससे पूर्व राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता आशुतोष आनंद व अधिवक्ता शाहबाज अख्तर ने मामले में पैरवी की. उन्होंने खंडपीठ को बताया कि समरी लाल के मामले में हाइकोर्ट की खंडपीठ के आदेश की कोई अवहेलना नहीं हुई है. प्रार्थी का आरोप सही नहीं है. समरी लाल के खिलाफ हाइकोर्ट में चली चुनाव याचिका खारिज हो चुकी है, जिसमें उनकी जाति से संबंधित मामला था. अपर महाधिवक्ता आशुतोष आनंद ने याचिका को खारिज करने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें