इंटरो :::::::::
वर्तमान दौर में अभिभावकों की लापरवाही और बच्चों की जिद ने नाबालिग राइडरों को मौत तक पहुंचा रहा है. जबकि अधिकांश अभिभावकों को पता है कि नाबालिग बच्चों को मोटरसाइकिल नहीं देनी है. लेकिन समय के आगे वे झुक जाते हैं और बच्चों को बाइक दे देते हैं. लापरवाही भी इस कदर है कि नाबालिग बाइक तो सिर्फ चला लेते हैं, लेकिन राइडिंग के नियमों की अनदेखी करते हैं. नाबालिग बिना हेलमेट के ही बाइक चलाते हैं. क्षेत्र में कहीं भी बिना हेलमेट के कई लोगों को मोटरसाइकिल चलाते देखा जा सकता है. पुलिस भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ हिदायत देकर छोड़ देती है. इधर, थाना प्रभारी हीरालाल साह ने अभिभावकों से 18 साल से कम उम्र के बच्चों को बाइक नहीं देने की अपील की है. कहा कि नाबालिगों को बाइक देना कानूनन अपराध है. इससे दुर्घटना में वृद्धि हो रही है.प्रतिनिधि, अनगड़ा.
गेतलसूद-हुंडरू फॉल मार्ग में गेतलसूद मिशन के पास तीखे मोड़ में मंगलवार की सुबह रफ्तार में बाइक जेएच01एफएम 4494 सवार ने सड़क किनारे एक पेड़ को ठोकर मार दी. दुर्घटना में एतवा मुंडा (14) की मौत मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा छात्र छोटू करमाली (14) गंभीर रूप से घायल हो गया. एतवा मुंडा नवागढ़ के बुधुवा मुंडा व छोटू करमाली नवागढ़ नीचेटोला के राकेश करमाली का पुत्र है. दोनों छात्र नवागढ़ हाई स्कूल के कक्षा नौ के छात्र हैं. दोनों बेड़वारी स्थित अनगड़ा मॉडल स्कूल में नौवीं बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे थे. बताया जाता है कि बाइक एतवा मुंडा चला रहा था. बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे शीशम के पेड़ से जा टकरायी. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण एतवा की मौत हो गयी. घायल छोटू को सीएचसी अनगड़ा भेजा गया, जहां से चिकित्सक ने रिम्स रेफर कर दिया. छोटू की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार दोनों नाबालिगों ने हेलमेट नहीं पहना था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है